मुंबई : हॉलीवुड फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में एक छोटी सी भूमिका में दिखने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला है. यह फिल्म विकास स्वरुप के उपन्यास सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित होगी.
बीबीसी और स्टारफील्ड प्रोडक्शंस ने फिल्म में काम करने के लिए बच्चन से संपर्क किया है. फिल्म स्लमडॉग मिलेनायर के लेखक स्वरुप की एक और बेस्ट सेलिंग उपन्यास पर आधारित है.जाने माने फिल्म निर्देशक पापलो ट्रापेरो फिल्म का निर्देश करेंगे.
हालांकि फिल्म में बच्चन की भूमिका और इसके लिए उनकी स्वीकृति को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. बच्चन ने इससे पहले लियोनार्डो डी कैप्रियो अभिनीत फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में मेयर वोल्फशेम नाम का किरदार निभाया था.