सूरज बाडजात्या की अगली फिल्म में नजर आएगी सलमान और दीपिका की जोड़ी

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करेंगे. खबर है कि आठ वर्ष बाद एक बार फिर से मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बडजात्या अपने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग कोई फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं. बॉलीवुड की 100 करोडी क्वीन बनी दीपिका सलमान के साथ सूरज बडजात्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 1:28 PM

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करेंगे. खबर है कि आठ वर्ष बाद एक बार फिर से मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बडजात्या अपने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग कोई फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं.

बॉलीवुड की 100 करोडी क्वीन बनी दीपिका सलमान के साथ सूरज बडजात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग आठवर्ष बाद बनने वाली फिल्म में नजर आएगी. अगर सब कुछ सही रहा तो दीपिका और सलमान की जोडी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार रोमांस करती नजर आ सकती है. सूरज बडजात्या काफी समय से सलमान खान के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं. अब खबर है कि सूरज ने दीपिका पादुकोण से बातचीत की है. यदि सब कुछ सही रहा तो दीपिका और सलमान की जोडी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार साथ काम करके धूम मचा सकते है.

Next Article

Exit mobile version