डबल रोल में नजर आएंगे ऋतिक
अभिनेता ऋतिक रौशन की क्रिश के सुपरहिट होने के बाद अब दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्म शुद्धि का इंतेजार है. अग्निपथ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके करण मल्होत्रा की आने वाली फिल्म शुद्धि में ऋतिक डबल रोल में नजर आने वाले हैं. शुद्धि पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी. इसमें ऋतिक रोशन की दोहरी […]
अभिनेता ऋतिक रौशन की क्रिश के सुपरहिट होने के बाद अब दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्म शुद्धि का इंतेजार है. अग्निपथ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके करण मल्होत्रा की आने वाली फिल्म शुद्धि में ऋतिक डबल रोल में नजर आने वाले हैं.
शुद्धि पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी. इसमें ऋतिक रोशन की दोहरी भूमिका होगी. चर्चा है कि इस फिल्म की एक भूमिका में ऋतिक रोशन का लुक 60 के दशक वाले युवक के स्टाइल का होगा जबकि एक भूमिका में वह मॉर्डन रूप में दिखाई देंगे. ऋतिक के इस लुक को अलग दिखाने के लिए मनीष मल्होत्रा उनके कपड़े डिजाइन कर रहे है.
बताया जाता है कि इस फिल्म के निर्माण पर 150 करोड रूपए खर्च किए जाने वाले है. फिल्म में पंकज कपूर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 25 दिसंबर 2014 को रिलीज होगी.