‘हवा हवाई’ में कैमियो कर सकती हैं श्रीदेवी

मुंबई: बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी निर्देशक अमोल गुप्ते की नई फिल्म ‘हवा हवाई’ में एक कैमियो कर सकती हैं. फिल्म का नाम ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माए गए मशहूर गीत ‘कहते हैं मुझको हवा हवाई’ से लिया गया है. 50 वर्षीय श्रीदेवी ने 15 साल तक बड़े पर्दे से दूरी बनाए रखने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 5:42 PM

मुंबई: बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी निर्देशक अमोल गुप्ते की नई फिल्म ‘हवा हवाई’ में एक कैमियो कर सकती हैं. फिल्म का नाम ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माए गए मशहूर गीत ‘कहते हैं मुझको हवा हवाई’ से लिया गया है.

50 वर्षीय श्रीदेवी ने 15 साल तक बड़े पर्दे से दूरी बनाए रखने के बाद 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी सफल फिल्म के साथ कमबैक किया.

हाल ही में फॉक्स स्टार स्टुडियोज ने श्रीदेवी से अनुरोध किया है कि वह गुप्ते की फिल्म में कैमियो करें लेकिन अभिनेत्री ने अभी तक इसके लिए हां नहीं कहा है.

सूत्रों का कहना है, ‘‘निर्माताओं का मानना है कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा होना ही चाहिए क्योंकि इसका नाम भी श्रीदेवी के एक मशहूर गीत से लिया गया है. उनके साथ जनवरी में शूटिंग की योजना है. वह कुछ ही सीन में नजर आएंगी. हालांकि उन्होंने अभी तक हां नहीं कहा है.’’अमोल गुप्ते की इस मसाला फिल्म में उनके पुत्र पार्थो गुप्ते और साकिब सलीम मुख्य भूमिका में होंगे.

Next Article

Exit mobile version