वीणा मलिक ने अपने भारतीय मैनेजर लगाया आरोप
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मलिक ने आज अपने पूर्व मैनेजर भारतीय नागरिक प्रशांत सिंह पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं और उनके ‘‘हैक किए गए’’ फेसबुक पेज तथा ट्विटर अकाउंट पर विवादास्पद तस्वीरें डाल रहे हैं.मलिक ने आरोप लगाया कि सिंह उन्हें धन और सस्ती लोकप्रियता के लिए ब्लैकमेल कर […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मलिक ने आज अपने पूर्व मैनेजर भारतीय नागरिक प्रशांत सिंह पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं और उनके ‘‘हैक किए गए’’ फेसबुक पेज तथा ट्विटर अकाउंट पर विवादास्पद तस्वीरें डाल रहे हैं.
मलिक ने आरोप लगाया कि सिंह उन्हें धन और सस्ती लोकप्रियता के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं. सिंह पहले भारत में वीणा मलिक के लिए डिजिटल मीडिया देखते थे. सिंह के मलिक का प्रेमी होने के दावे के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘वह झूठा है, उनके आरोप बेबुनियाद हैं. वह भाई की तरह थे, वह मुझसे बहन की भांति प्रेम करते थे.’’