‘गुलाब गैंग’ का ट्रेलर ‘डेढ़ इश्किया’ के साथ दिखाया जाएगा
मुम्बई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आगामी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का ट्रेलर इस शुक्रवार को रिलीज हो रही उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा.छियालीस वर्षीय अभिनेत्री इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में नजर आएंगी. उनकी दूसरी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का ट्रेलर उसके साथ दिखाया जाएगा. ‘गुलाब गैंग’ से भी […]
मुम्बई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आगामी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का ट्रेलर इस शुक्रवार को रिलीज हो रही उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा.छियालीस वर्षीय अभिनेत्री इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में नजर आएंगी. उनकी दूसरी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का ट्रेलर उसके साथ दिखाया जाएगा. ‘गुलाब गैंग’ से भी काफी उम्मीद की जा रही है.
सहारा मूवी स्टूडियोज एडं अभिनव सिन्हा द्वारा निर्मित ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी और जूही चावली मुख्य किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है.यह फिल्म सात मार्च को रिलीज होगी. उसकी पृष्ठभूमि में बुंदेलखंड क्षेत्र महिला कार्यकर्ताओं का समूह (गुलाब गैंग) है और वह महिला सशक्तिकरण पर आधारित है. फिल्म में माधुरी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में नजर आएंगी जो महिलाओं के लिए संघर्ष करती है.