छुट्टियां मनाकर भारत वापस आए अभिषेक और ऐश्वर्या
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन दुबई में अपनी पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन और बेटी आराध्या संग छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं.अभिषेक ने सोमवार को ट्वीट किया, "घर और काम पर लौट आया हूं. इस यादगार नववर्ष के लिए सिर्फ और सिर्फ दुबई को शुक्रिया." इस यादगार नववर्ष के लिए सिर्फ और सिर्फ दुबई को शुक्रिया." […]
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन दुबई में अपनी पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन और बेटी आराध्या संग छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं.अभिषेक ने सोमवार को ट्वीट किया, "घर और काम पर लौट आया हूं. इस यादगार नववर्ष के लिए सिर्फ और सिर्फ दुबई को शुक्रिया."
इस यादगार नववर्ष के लिए सिर्फ और सिर्फ दुबई को शुक्रिया." अभिषेक और ऐश्वर्या वर्ष 2007 में परिणय सूत्र में बंधे थे. ऐश्वर्या ने नवंबर, 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया. इस अभिनेता के लिए फिल्म "धूम 3" के चलते वर्ष 2013 का अंत सुखद रहा. आगे वह फराह खान निर्देशित फिल्म "हैपी न्यू ईयर" में दिखेंगे. फिल्म में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण भी हैं.