Loading election data...

टाइगर श्रॉफ सबको प्रेरित करते हैं : भारद्वाज

मुंबई : प्रमुख कमांडो ट्रेनर ग्रैंडमास्टर शिग्फू शौर्य भारद्वाज ने अभिनेता टाइगर श्रॉफ की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं. फिल्म ‘बागी’ में एक्शन सीन के लिए अभिनेता को भारद्वाज ने ही प्रशिक्षित किया है. बतौर अभिनेता यह भारद्वाज की पहली फिल्म भी होगी. भारद्वाज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 10:45 AM

मुंबई : प्रमुख कमांडो ट्रेनर ग्रैंडमास्टर शिग्फू शौर्य भारद्वाज ने अभिनेता टाइगर श्रॉफ की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं. फिल्म ‘बागी’ में एक्शन सीन के लिए अभिनेता को भारद्वाज ने ही प्रशिक्षित किया है. बतौर अभिनेता यह भारद्वाज की पहली फिल्म भी होगी.

भारद्वाज ने कहा, ‘टाइगर अब मेरे परिवार के सदस्य की तरह है. उनकी जो बात मुझे सबसे अधिक प्रेरित करती है वह उनकी ईमानदारी और गरिमा है. नौजवान पीढी में वह देश के सबसे अच्छे अभिनेता हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं. फिल्म में टाइगर ने ‘कलारीपयट्टू’ (मार्शल कला का एक रुप) की पवित्रता और विनम्रता को बनाए रखा है.’ भारद्वातज ने कहा कि टाइगर को प्रशिक्षण देना आसान था. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ पर्दे के पीछे और सामने काफी अच्छा समय बिताया.’

भारद्वाज ने कहा कि बालीवुड में एक्शन फिल्म का प्रारुप काफी बदल गया है और अब हम लगभग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गए हैं. ‘बागी’ 29 अप्रैल को बडे पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version