बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और जानेमाने क्रिकेटर विराट कोहली की ब्रेकअप की खबरों ने सबको चौंका दिया था. वहीं अब अचानक उनके पैचअप ने फिर फैंस को हैरान किया है. दोनों हाल ही में एक रेस्टोरेंट में साथ देखे गये थे. चर्चा है कि दोनों को करीब लाने में सलमान खान का हाथ है.
बीते बुधवार को विराट-अनुष्का को एक डिनर डेट पर देखा गया. दोनों की तसवीरें कैमरे में कैद हुई जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. डिनर डेट के बाद दोनों अलग-अलग कारों से निकले लेकिन पहुंचे एक ही जगह, सलमान के घर. जी हां दोनों सलमान से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गये.
सूत्रों की मानें तो दोनों ने सलमान के साथ एक अच्छा वक्त बिताया. इसके बाद से ही ऐसी चर्चाएं होनी लगी कि दोनों का पैचअप कराने के पीछे सलमान का हाथ है. फिलहाल विराट-अनुष्का ने ब्रेकअप और पैचअप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है.
सलमान और अनुष्का इनदिनों आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग होना स्वाभाविक है. दोनों फिल्म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान अनुष्का की आलोचना किये जाने पर विराट ने करारा जवाब दिया था. इसके बाद से ही लग रहा था कि दोनों के बीच कुछ तो है. फिर अचानक दोनों को डिनर डेट पर देखा गया. दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत वर्ष 2013 में शुरु हुई थी जब दोनों एक एड में साथ काम किया था.