बॉलीवुड की जानीमानी और बेहतरीन अदाकारा जया बच्चन आज अपना 68वां जन्मदिवस मना रही हैं. उन्होंने अपने सादगीपूर्ण और गंभीर किरदारों से दर्शकों को हैरान किया. जया बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी, अभिनेता अभिषेक बच्चन की मां और मिस वर्ल्ड रह चुकीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की सास हैं. अपने किरदारों को वे पर्दे पर ऐसे जीतीं थी कि आज भी उनकी छवि दर्शकों के जेहन में हैं. जानें उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें…
1. जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था. पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की तीन बेटियों में जया सबसे बड़ी हैं.
2. जया ने अपनी शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया. उन्हें खेल में भी विशेष रुचि थी. उन्होंने छह साल तक ‘भरतनाट्यम’ का भी प्रशिक्षण लिया था.
3. जया भादुड़ी फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पुणे से गोल्ड मेडलिस्ट हैं. 70 के दशक में अभिनेत्री बनने का सपना लेकर जया ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में जानेमाने निर्माता-निर्देशक सत्यजीत रे की बांग्ला फिल्म ‘महानगर’ में काम किया. इसके बाद उन्होंने बांग्ला कॉमेडी फिल्म ‘धन्नी मेये’ में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
4. उन्होंने वर्ष 1971 में निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ में काम किया. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार नि भाया था जिसे फिल्में देखने का बहुत शौक है और धर्मेंद्र से प्यार करती है. उनके चुलबुले किरदार को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं.
5. ‘गुड्डी’ के सेट पर ही ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ और जया की मुलाकात कराई थी. हालांकि इससे पहले दोनों पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में मिल चुके थे. वहीं फिल्म ‘अभिमान’ में काम करने के बाद दोनों ने एकदूसरे से शादी करने का फैसला किया.
6. अमिताभ-जया ने वर्ष 3 जून, 1973 को बंगाली रीति-रीवाज से शादी कर ली. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पर्दे पर भी बेहद पसंद किया. दोनों ने ‘बावर्ची’, ‘चुपके-चुपके’, ‘गुड्डी’, ‘सिलसिला’, ‘अभिमान’, ‘मिली’ और ‘कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
7. अपने हाव-भाव से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री ने ‘पिया का घर’, ‘कोरा कागज’, ‘शोले’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’, ‘कोशिश’, ‘शोर’, ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. हाल ही में अमिताभ और जया आर बाल्की की फिल्म ‘की एंड का’ में मेहमान भूमिका में नजर आये थे.
8. शादी के बाद इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और अपना पूरा समय दोनों बच्चों (बेटी श्वेता और अभिषेक) की देखभाल में लगा दिया.
9. जया बच्चन को 1992 में सरकार द्वार पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें वर्ष 2007 में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें 3 बार ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड और 3 बार ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का पुरस्कार मिल चुका है.
10. जया बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा राजनीति में भी सक्रिय है. जया इस समय देश की संसद के उच्च सदन में समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.