डांस-एक्शन फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे ”सिंघम” और ”हीरो”

मुंबई : बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अभिनेता अजय देवगन और सलमान खान के ‘हीरो’ सूरज पंचोली एक डांस-एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. अजय और टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रुप से निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डी’सूजा करेंगे. प्रेसिडेंट (फिल्म्स) टी-सीरीज ने ट्वीटर पर घोषणा की है कि अजय देवगन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 3:16 PM

मुंबई : बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अभिनेता अजय देवगन और सलमान खान के ‘हीरो’ सूरज पंचोली एक डांस-एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. अजय और टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रुप से निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डी’सूजा करेंगे.

प्रेसिडेंट (फिल्म्स) टी-सीरीज ने ट्वीटर पर घोषणा की है कि अजय देवगन और सूरज पंचोली डांस-एक्शन एक आधारित फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डी’सूजा करेंगे. इसका निर्माण अजय और भूषण कुमार संयुक्त रुप से करेंगे.

अजय पहली बार ‘एबीसीडी 2′ निर्देशक के साथ काम करने जा रहे हैं. पिछले साल ‘हीरो’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सूरज की यह दूसरी फिल्म होगी. अजय और सूरज पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. सूरज के लिए यह अच्‍छी खबर है कि वे सीनीयर कलाकार के साथ दूसरी ही फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं.

अजय इस समय अपनी महत्वाकांक्षी निर्देशकीय फिल्म ‘शिवाय’ को पूरा करने में व्यस्त हैं जबकि रेमो ने टाइगर श्राफ की ‘ए फ्लाइंग जाट’ फिल्म का निर्देशन लगभग पूरा कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version