‘बेफिक्रे” के फर्स्ट लुक में खास अंदाज में नजर आये रणवीर सिंह-वाणी कपूर

मुंबई : आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के फर्स्ट लुक में इसके मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर चुंबन लेते हुए नजर आ रहे हैं और इसके जारी होने के बाद फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी. पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कथा से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 6:53 PM

मुंबई : आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के फर्स्ट लुक में इसके मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर चुंबन लेते हुए नजर आ रहे हैं और इसके जारी होने के बाद फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी.

पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कथा से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. उनकी निर्देशित आखिरी फिल्म शाहरुख खान के अभिनय वाली ‘रब ने बना दी जोड़ी’ थी. 30 वर्षीय रणवीर ने अपने ट्विटर पेज पर फर्स्ट लुक जारी किया है और लिखा है, ‘‘आप पहली झलक चाहते थे, आपको मिल गयी. वाणी के साथ बेफिक्रे का फर्स्ट लुक जारी.’
27 वर्षीया वाणी एक टोपी पहने हुए नजर आ रही हैं जिस पर ‘हू केयर्स मॉन अमोर’ लिखा हुआ है. फ्रांसीसी मुहावरे ‘मॉन अमोर’ का मतलब ‘मेरा प्यार’ होता है. ‘बेफिक्रे- दोज हू डेयर टू लव’ नौ दिसंबर को प्रदर्शित होगी. आदित्य पहली बार रणवीर और वाणी को निर्देशित कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version