हॉलीवुड की 3 डी एडवेंचर फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फिल्म ने वीकेंड में शानदार कमाई करते हुए लगभग 40.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई करते हुए 10.09 करोड़ की कमाई की थी. अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के बाद यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
‘द जंगल बुक’ एक एडवेंचर ट्रिप है जिसमें एक ‘मोगली’ (नील सेठी) जंगल में अपने जिंदगी के लिए संघर्ष करता नजर आता है. जंगल में कुछ जानवर उसके साथ है तो कुछ उसके खिलाफ नजर आते हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर और इरफान खान जैसे कलाकारों की भी आवाज है.
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 10.09 करोड़ रुपये, दूसरे दिन (शनिवार) 13.51 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 16.59 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इस तरह से कुछ मिलाकर फिल्म ने 40.19 करोड़ की कमाई की है.
#TheJungleBook emerges 2nd BIGGEST OPENING WEEKEND of 2016, after #Airlift. Fri 10.09 cr, Sat 13.51 cr, Sun 16.59 cr. Total: ₹ 40.19 cr nett
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2016
तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि कि फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.
फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बाल अभिनेता नील सेठी मोगली का किरदार निभा रहे हैं. भारत में फिल्म चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलगू में रिलीज की गई है.