शाहिद-आलिया की ”उड़ता पंजाब” का मोशन लोगो जारी, 16 अप्रैल को आयेगा ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ का मोशन लोगो जारी कर दिया गया है. खुद शाहिद ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. फिल्‍म में आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिका में हैं. शाहिद और आलिया की यह दूसरी फिल्‍म है. फिल्‍म का ट्रेलर 16 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 4:25 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ का मोशन लोगो जारी कर दिया गया है. खुद शाहिद ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. फिल्‍म में आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिका में हैं. शाहिद और आलिया की यह दूसरी फिल्‍म है.

फिल्‍म का ट्रेलर 16 अप्रैल को रिलीज होगा. शाहिद-करीना ब्रेकअप के बाद पहली बार इस फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं लेकिन दोनों एक ही फ्रेम में नहीं होंगे. करीना फिल्‍म में एक डॉक्‍टर का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में उनका लुक बेहद साधारण होगा.

आपको बता दें कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर अभिषेक चौबे ने इस फिल्‍म को अपने चार साल के रिसर्च के बाद बनाया है. फिल्‍म में पंजाब में फैले ड्रग्‍स के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्‍म में शाहिद डिफ्रेंट लुक में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद ‘रंगून’ में नजर आनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version