सलमान के “सुल्तान ” का पहला पोस्टर रिलीज
मुंबई : सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म " सुल्तान " का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका में दिखेंगे. सुल्तान फिल्म के ट्विटर अकाउंट से जारी पोस्टर में कहा गया है कि हरियाणा का शेर, हरियाणा की शान हरियाणा की जान, देखिये फर्स्ट पोस्टर ऑफ सुल्तान … सुल्तान ईद […]
मुंबई : सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म " सुल्तान " का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका में दिखेंगे. सुल्तान फिल्म के ट्विटर अकाउंट से जारी पोस्टर में कहा गया है कि हरियाणा का शेर, हरियाणा की शान हरियाणा की जान, देखिये फर्स्ट पोस्टर ऑफ सुल्तान …
Haryane ka sher, Haryane ki shaan, Haryane ki jaan dekhiye first poster of #Sultan #SultanPoster pic.twitter.com/OkFxy8440Q
— Sultan Official (@SultanTheMovie) April 11, 2016
सुल्तान ईद में रिलीज होगी. सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा है. फिल्म के एक दृश्य में अनुष्का शर्मा भी पहलवानी करती नजर आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म एक स्पोर्टसमेन के जीवन पर केंद्रित होगा.