नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिनेत्री प्रियंका चोपडा को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा. 33 वर्षीय पूर्व मिस वर्ल्ड लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग कर रही थी और पद्मश्री हासिल करने के लिए खासतौर पर भारत आयीं.
उन्होंने कहा, ‘यह मुझे मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है. आप का बहुत बहुत शुक्रिया. मैं आपकी आभारी हूं.’ ‘जय गंगाजल’ फिल्म की अभिनेत्री समारोह में पीले रंग की साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थीं.
अभिनेत्री ने 2003 में ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ से फिल्मी दुनिया में पर्दापण किया था. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘ऐतराज’, ‘फैशन’, ‘क्रिश’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘बर्फी’ जैसी कई सफल फिल्में दी हैं.
प्रियंका को पिछले साल अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय चर्चा मिली. अब वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रान जैसे हॉलीवुड स्टार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.