तो क्‍या अपने रिलेशनशिप को दूसरा मौका देना चाहती है कैटरीना, लेकिन रणबीर…

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप ने उनके फैंस को निराश किया है.वहीं दोनों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. खबरों की मानें कैटरीना इस रिलेशनशिप को सेकेंड चांस देना चाहती है लेकिन रणबीर दोबारा इस रिश्‍ते को कोई मौका नहीं देना चाहते. दोनों कलाकार लिव-इन रिलेशनशिप में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 2:10 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप ने उनके फैंस को निराश किया है.वहीं दोनों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. खबरों की मानें कैटरीना इस रिलेशनशिप को सेकेंड चांस देना चाहती है लेकिन रणबीर दोबारा इस रिश्‍ते को कोई मौका नहीं देना चाहते. दोनों कलाकार लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे चुके हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार हाल ही में दोनों एक पार्टी में मिले थे. पार्टी में मौजूद एक शख्‍य के अनुसार कैटरीना ने रणबीर से कहा था कि अगर दोनों इस रिश्‍ते को सेकेंड चांस दें तो. लेकिन रणबीर को शायद कैटरीना का यह प्रपोजल पसंद नहीं आया. रणबीर के जवाब से कैटरीना कुछ अपसेट सी नजर आई.
व्‍हाट्सएप ग्रुप से कैटरीना को हटाया
हाल ही में खबरें आई थी कि कैटरीना को कपूर फैमिली की व्‍हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है, जिसकी एडमिन रणबीर की बुआ रितु नंदा है. वहीं एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कैटरीना के ग्रुप से बाहर हो जाने के बाद ऋषि कपूर इस ग्रुप से जुड़ गये हैं. पहले ऋषि कपूर इस ग्रुप का हिस्‍सा नहीं थे.
नया घर खोज रही है कैटरीना
दोनों के ब्रेकअप के बाद रणबीर अपने माता-पिता (ऋषि कपूर और नीतू सिंह) के फ्लैट में शिफ्ट हो गये हैं. रणबीर-कैटरीना एकसाथ रह रहे थे. वहीं अब कैटरीना भी नये घर की तलाश कर रही है. दोनों ने क्‍यों अपनी राहें अलग-अलग कर ली फिलहाल इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है.
क्‍यों साध रखी है चुप्‍पी
रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप को लेकर कई वजहें सामने आई. यहां तक कि सलमान खान को भी इसकी एक वजह बताया गया. लेकिन दोनों ही कलाकारों ने मीडिया के सामने खुलकर कुछ नहीं कहा. अफवाहें तो यह भी आई थी कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद वे सलमान के से मिली थी.खबरें तो यह भी आई कि फिल्‍म ‘तमाशा’ के दौरान दीपिका पादुकोण से रणबीर की बढ़ती नजदीकियां भी दोनों के अलग होने का कारण बनी.लेकिन दोनों ने न तो इन खबरों का खंडन किया न ही समर्थन.
वाकई में दोनों का ब्रेकअप हुआ है या फिर सच में ऐसा हुआ है यह तो दोनों से बेहतर कोई नहीं जानता. लेकिन जो भी हो अफवाहें ऐसे नहीं उड़ती.

Next Article

Exit mobile version