अमेरिका से जुड़े हैं रितिक-कंगना विवाद के तार!

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस ई-मेल आईडी को लेकर दोनों ने एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाये थे और मामले को कोर्ट तक घसीटा था उसके तार सात समंदर पार से जुडे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने फेक ई-मेल आईडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:02 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस ई-मेल आईडी को लेकर दोनों ने एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाये थे और मामले को कोर्ट तक घसीटा था उसके तार सात समंदर पार से जुडे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने फेक ई-मेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगाया है जो अमेरिका का हैं.

हाल ही में रितिक ने उपनगर बांद्रा कुर्ला काम्पैल्क्स (बीकेसी) पुलिस थाने में शिकायत के बाद उनके नाम पर एक फर्जी ईमेल..आईडी बनाने और उसके प्रसंशकों से चैटिंग करने के लिए उसका इस्तेमाल करने के खिलाफ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

हाल ही में रितिक और कंगना ने जब एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजा , तो ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने बताया कि मेल के जरिये रितिक से बातचीत करती थीं. भेजे गये ई मेल्‍स बहुत ही निजी है औी उसमें तसवीरें और वीडियो भी शामिल है. हालांकि रितिक ने इसका खंडन किया और कहा कि उन्होंने वह ईमेल आईडी नहीं बनायी थी.

कंगना के वकील रिजवान सिद्दकी ने एक बयान में बताया कि बीकेसी पुलिस स्टेशन की साइबर अपराध शाखा ने अभिनेत्री और उनकी बहन रंगोली एक हफ्ते के भीतर अपने बयान दर्ज करने के लिये समन दिया है. समन के जवाब में सिद्दकी ने बताया कि कोई भी पुलिस अधिकारी उनके मुवक्किल कंगना और उनकी बहन को भारतीय दंड संहिता की धारा 160 के तहत बतौर गवाह किसी पुलिस स्टेशन में बयान रिकार्ड कराने के लिये तलब नहीं कर सकता.

42 साल के अभिनेता ने फरवरी में कंगना को नोटिस भेजकर उनसे एक संवाददाता सम्मेलन कर माफी मांगने की मांग की थी.इसके जवाब में कंगना ने रितिक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उन्हें 21 पन्नों का एक नोटिस भेजा था.

Next Article

Exit mobile version