नया साल शुरू हो चुका है. बॉलीवुड की कई चर्चित जोड़ियों के शादी के बंधन में बंधने की खबरें पहले भी आती रहीं हैं. माना जा रहा है कि यह साल कई परिणय सूत्रों का गवाह रहेगा. इन बॉलीवुड हस्तियों के लाखों फैन्स भी तो शायद इसी दिन का इंतजार कर रहे हैं.
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की शादी का बॉलीवुड को बेसब्री से इंतजार है. किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि आदि और रानी शादी के बंधन में क्यों नहीं बंध रहे हैं? यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रानी और आदित्य एक दूसरे के कितने निकट हैं. यश चोपड़ा के निधन के बाद जिस तरह से रानी चोपड़ा फैमिली केसाथ खड़ी थी, उसी समय समझ में आ गया था कि इस फैमिली में उनकी कितनी बड़ी हैसियत है. सूत्रों की मानें, तो मई तक दोनों सात फेरे ले सकते हैं. अब आदित्य पर उनकी मां का भी दबाव है. वे अपनी आंखों के सामने आदित्य को एक बार फिर गृहस्थ जीवन में देखना चाहती हैं. उनकी इच्छा है कि आदि की शादी के बाद उदय भी विवाह कर लें.
हरमन बावेजा-बिपाशा बसु
जॉन की एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु और हरमन बावेजा भी जल्द ही सात फेरे ले सकते हैं. बिप्स हरमन के प्रति काफी गंभीर दिखाई दे रही हैं इधर हरमन भी बिप्स पर पूरी तरह से लट्टू हैं. हालांकि दोनों की ओर से शादी का कोई इशारा नहीं है, लेकिन जानकारों का कहना है कि बिप्स को अपनी बढ़ती उम्र का पूरा अहसास है. उन्हें हरमन से बेहतर इनसान आसानी से नहीं मिल सकता है.
कुणाल खेमू-सोहा अली खान
सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस साल के मध्य तक शादी कर सकते हैं. सोहा का अभिनय कैरियर अब ठहर चुका है और उम्र भी बढ़ती जा रही है. मां शर्मीला टैगोर ने भी उन्हें समय रहते शादी कर लेने की हिदायत दी है. वैसे भी सोहा और कुणाल काफी समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. बड़े भाई सैफ अली खान सोहा और कुणाल को अपनी ओर से पहले ही हरी झंडी दिखा चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत का कैरियर जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, उतना ही उन पर शादी का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. गर्लफ्रेंड अंकिता ने सुशांत से साफ कह दिया है कि इस साल उन्हें हर हाल में शादी कर लेनी है. खबर है कि सुशांत भी अंकिता के साथ इसी साल शादी करने का निश्चय कर चुके हैं. सुशांत और अंकिता दोनों को ही अपने घर से शादी की अनुमति मिल चुकी है.
रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने भले ही अभी कुछ साल तक शादी न करने की बात कही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि वह साल के अंत तक रणबीर के साथ शादी कर लेंगी. उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि अब रणबीर से उनके संबंध सार्वजनिक हो चुके हैं. खुद रणबीर भी उनके प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ऋ षि कपूर और नीतू सिंह का दिल कैटरीना जीत चुकी हैं. ध्यान रहे बॉलीवुड में ना-ना करते हां का चलन रहा है.
जॉन अब्राहम-प्रिया रुंचाल
उधर इसी साल की शुरूआत में जॉन अब्राहम ने गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचाल से शादी कर बॉलीवुड के कुंवारों को जैसे एक राह दिखा दी. गुपचुप शादी करो और कोई दूसरा इस खबर को ब्रेक करे, इससे पहले खुद ही ट्वीट करके संक्षिप्त सी जानकारी दे दो! काफी समय से कहा जा रहा था कि जॉन और प्रिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन कब? इसका अंदाजा कोई नहीं लगा पा रहा था. इधर जब जॉन ने अमेरिका से ट्वीट कर बड़े ही रहस्यमय ढंग से अपनी शादी का एलान किया, तो सभी के मुंह खुले के खुले रह गये. फैंस को एक बार तो खबर पर विश्वास ही नहीं हुआ. अब सभी की समझ में आ गया है कि इसी रहस्यमय तरीके से इस साल कुछ और जोड़े भी शादी के बंधन में बंध जायेंगे.