अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 59वें फिल्मफेयर पुरस्कारों के सह प्रस्तोता होंगे. ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियंका कार्यक्रम को लेकर काफी घबराई हुई हैं.
प्रियंका का कहना है फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने आप में एक अनुभव है. यह पहली बार है जब मैं अवॉर्ड्स को-होस्ट करूंगी. मैं बहुत नर्वस हूं. प्रियंका ने बताया मैंने कुछ खास नहीं किया है लेकिन रणबीर और मैं शो में मजा लाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं इसलिए यह हमारे लिए रोमांचक वक्त है.
प्रियंका ने कहा कि अभी तक बहुत ही कम लड़कियों ने पुरस्कार शो की मेजबानी की है. लेकिन हां, आपके ऊपर बहुत दबाव होता है, क्योंकि फिल्मफेयर पुरस्कार हमेशा से एक मनोरंजक और मजेदार कार्यक्रम होता है. इसका अपना एक स्तर है, जो दर्शकों ने तय किया है, रणबीर की भी इसमें भागीदारी है.
उन्होंने आगे कहा कि चाहे वह शाहरुख खान हों, सैफ अली खान हों, रणबीर कपूर या इमरान खान हों, जितने भी लोग इस कार्यक्रम के प्रस्तोता रहे हैं, उन्होंने इसका स्तर बना कर रखा है. तो यह रोमांचक भी है और थोड़ा डरावना भी.