रणवीर ने दीपिका पर साधी चुप्पी
मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने यहां मीडिया के साथ एक बातचीत में ‘रामलीला’ फिल्म की अपनी सह कलाकार दीपिका पादुकोण के साथ अपने प्रेम संबंधों की अटकलों पर कुछ नहीं कहा और मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ पर ध्यान देने को कहा. ऐसी खबरें हैं कि दीपिका ने 5 जनवरी को रणवीर […]
मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने यहां मीडिया के साथ एक बातचीत में ‘रामलीला’ फिल्म की अपनी सह कलाकार दीपिका पादुकोण के साथ अपने प्रेम संबंधों की अटकलों पर कुछ नहीं कहा और मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ पर ध्यान देने को कहा. ऐसी खबरें हैं कि दीपिका ने 5 जनवरी को रणवीर के साथ अपना 28वां जन्मदिन मनाया और दोनों को साथ में न्यूयार्क में देखा गया.
कल शाम यहां अपनी फिल्म ‘गुंडे’ के संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे रणवीर से मीडिया ने दीपिका के बारे में और दोनों को साथ देखे जाने को लेकर सवाल पूछे. रणवीर कुछ देर तक चुप रहे और फिल्म के अपने सह कलाकार अर्जुन कपूर और निर्देशक अली अब्बास को बोलने दिया. दोनों ने रणवीर की ओर से हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिए.
रणवीर ने भी प्रेम को लेकर कुछ सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘सच में प्यार चल रहा है. मैं अपनी टीम के साथ प्यार में हूं और फिल्म भी प्यार वाले दिन (14 फरवरी) को रिलीज हो रही है. मुङो अपने टीम पर गर्व है.’’ लेकिन जब मीडिया ने दीपिका को लेकर रणवीर का पीछा नहीं छोड़ा तो अभिनेता ने कहा, ‘‘ ‘गुंडे’ पर ध्यान दीजिए.’’इसके बाद भी जब संवाददाता नहीं माने तो रणवीर ने झल्लाते हुए कहा, ‘‘ये क्या हो रहा है, यह ‘गुंडे’ का संवाददाता सम्मेलन है या मेरी पूछताछ.’’