क्‍या रणवीर-वाणी के किस के बाद असुरक्षित महसूस कर रही हैं दीपिका? देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी पहली आगामी हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में अपने एक्‍शन अवतार को लेकर वे अपने फैंस से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वे शूटिंग में इतना ज्‍यादा व्‍यस्‍त है कि वो रणवीर सिंह को बधाई देना भूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:57 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी पहली आगामी हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में अपने एक्‍शन अवतार को लेकर वे अपने फैंस से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वे शूटिंग में इतना ज्‍यादा व्‍यस्‍त है कि वो रणवीर सिंह को बधाई देना भूल हो गई.

दरअसल 9 अप्रैल को रणवीर ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ का पहला पोस्‍टर रिलीज किया था जिसमें वो और वाणी कपूर एकदूसरे को किस करते नजर आये थे. इस पोस्‍टर के जारी होने के बाद रणवीर को कई लोगों ने विश किया लेकिन दीपिको का कोई रिस्‍पांस नहीं आया. दीपिका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है लेकिन उन्‍होंने रणवीर को विश नहीं किया.

हालांकि रणवीर ने दीपिका की हॉलीवुड फिल्‍म की जमकर प्रशंसा की थी और इसका प्रमोशन भी अपने ही अंदाज में किया था. अब दीपिका वाकई में बेहद बिजी है या फिर फिल्‍म के इस पोस्‍टर को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही है यह तो वे ही जानती हैं. आपकेा बता दें कि रणवीर और दीपिका एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ के पोस्‍टर रिलीज होने के बाद ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने आलिया की खूब तारीफ की थी. खबरों की मानें तो दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनो ने मीडिया के सामने ए‍कदूसरे को अच्‍छा दोस्‍त बताया है.

अब ऐसे में अगर दीपिका रणवीर को विश ने करे तो उनके फैंस के मन में ऐसे सवाल तो आयेंगे ही.

Next Article

Exit mobile version