दर्शकों को भाया ”मोगली”, ”द जंगल बुक” की कमाई 100 करोड़ के पार

आठ अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्‍तक दे चुकी 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने 10 दिनों में शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले हफ्ते ही 70 करोड़ की कमाई कर ली थी. इस फिल्म का नायक एक भारतीय अमेरिकी बच्चा नील सेठी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 1:33 PM

आठ अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्‍तक दे चुकी 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने 10 दिनों में शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले हफ्ते ही 70 करोड़ की कमाई कर ली थी. इस फिल्म का नायक एक भारतीय अमेरिकी बच्चा नील सेठी है.

हॉलीवुड के निर्देशक जॉन फेवरो की इस 3डी फिल्म को भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित किया गया है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 8.02 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.51 करोड़, रविवार को 10.67 करोड़ और सोमवार को 5.09 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 107.33 करोड़ की कमाई कर ली है.

भारत स्थित रडयार्ड किपलिंग की कहानियों पर आधारित ‘द जंगल बुक’ एक अमेरिकी रोमांचित साहसिक फिल्म है, जिसके निर्देशक जॉन फेवरिओ हैं. इस फिल्म को जस्टिन मार्क्स ने लिखा है तथा इसके निर्माता वाल्ट डिजनी पिक्चर्स हैं.

सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसपर विवाद हो गया था. अब फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version