मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनेता रितिक रोशन द्वारा दर्ज करायी गयी एक प्राथमिकी के सिलसिले में साइबर अपराध पुलिस के सामने आज अपना बयान दर्ज कराएंगी. आपको बता दें कि रितिक रोशन के साथ विवाद होने के बाद रितिक रोशन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रितिक ने उनके एक ऑनलाइन इंपोस्टर (किसी के नाम पर फर्जी ईमल अकाउंट वगैरह बनाने वाला) के उनके नाम से उनके प्रशंसकों को ईमेल भेजने के कथित मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ‘‘हमने गत शनिवार को साइबर अपराध शाखा को तारीख (30 अप्रैल) बता दी थी क्योंकि उस दिन हम तीनों – कंगना, उनकी बहन रंगोली और मैं – बयान दर्ज कराने के लिए उपलब्ध होंगे.’ उन्होंने कहा कि कंगना और उनकी बहन अपने बयान अभिनेत्री के घर पर दर्ज कराएंगी. प्राथमिकी में कहा गया है कि एक फर्जी ईमेल आईडी का निर्माण किया गया और कोई इंपोस्टर रितिक के नाम से उसे चला रहा था और कंगना एवं अभिनेता के बहुत सारे प्रशंसकों को गुमराह कर रहा था.
कंगना और रितिक के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना ने इशारों इशारों में रितिक को अपना ‘बेवकूफ प्रेमी’ कहा था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजकर विवाद और गहरा दिया.