मुबंई: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा आत्महत्या मामले में हाल ही में खुलासा हुआ था कि प्रत्युषा प्रेगनेंट थी और आत्महत्या से कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अबॉर्शन करवाया था. वहीं अब उनके व्बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने भी पुलिस के सामने कबूला है कि कि प्रत्युषा प्रेगनेंट थी और उसने अबॉर्शन भी कराया था.
आजतक में छपी खबर के अनुसार राहुल का कहना है कि वो अबॉर्शन कराने अकेली गई थी वे उसके साथ नहीं थे. राहुल ने माना कि प्रत्युषा जनवरी में प्रेगनेंट हुई थी और मार्च में उसने अबॉर्शन कराया था. अबॉर्शन कराने से पहले प्रत्युषा ने डॉक्टर से सलाह भी ली थी. इसके बाद 1 अप्रैल को उसे आत्महत्या कर ली.
प्रत्यूषा बनर्जी की कथित खुदकुशी के मामले की मेडिकल जांच में संकेत मिले हैं कि मौत से पहले वह गर्भवती रही होंगी. यह जानकारी पुलिस ने दी थी. जांच से जुडे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय जे जे अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से 24 साल की प्रत्यूषा के उत्तकों और गर्भाशय की मेडिकल जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट के हवाले से पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि भू्रणीय कोशिका समय से पहले नष्ट हो गई थी जिससे यह सवाल उठे हैं कि कहीं उन्होंने गर्भपात तो नहीं कराया या किसी अन्य वजह से भू्रणीय कोशिका को नुकसान पहुंचा. ‘बालिका वधु’ नाम के लोकप्रिय धारावाहिक में ‘आनंदी’ का किरदार अदा कर घर-घर में मशहूर हुईं प्रत्यूषा ने एक अप्रैल को मुंबई के कांदिवली इलाके में अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.
पुलिस ने प्रत्यूषा के कथित प्रेमी और पेशे से अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मई के पहले हफ्ते में फॉरेंसिक विभाग प्रत्यूषा की विसरा रिपोर्ट दे सकेगा. वहीं बंबई उच्च न्यायालय ने राहुल को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि एक हफ्ता और बढा दी. प्रत्यूषा की मां की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर राहुल पर मामला दर्ज किया गया है.