नयी दिल्ली : पनामा पेपर्स खुलासे में देश की कई बड़ी हस्तियों के नाम आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ गईं हैं. इन नामों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल था जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी हालांकि अमिताभ ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसे किसी भी दावे को सिरे से खारिज कर दिया था लेकिन आज अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर ने अमिताभ को फिर एक बार कटघरे में ला दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले में नए दस्तावेज जारी किए हैं जिसके अनुसार अमिताभ बच्चन ‘सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड’ में बतौर डायरेक्टर कार्यभार संभाल रहे हैं. अखबार के दस्तावेजों में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमिताभ की कंपनी मीटिंग में टेलिफोन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात होती थी.
#ExpressFrontPage #panamapapers Bachchan denied link, records show he joined board meetings https://t.co/lzD0gJjm6Z pic.twitter.com/YO2ebvK7yQ
— The Indian Express (@IndianExpress) April 21, 2016
आपको बता दें कि पनामा पेपर्स खुलासे में अमिताभ बच्चन का नाम आने के बाद उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड लिया था और किसी भी दावों से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि विदेश में उनकी कोई भी कंपनी नहीं है और उनके नाम का इस्तेमाल गलत रुप से किया जा रहा है.