सलमान के साथ काम करेंगी दीपिका, लेकिन पहले रखी ये शर्त ?
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही सलमान खान के साथ कबीर खान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाली हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ होगी. लेकिन दीपिका ने इस फिल्म को करने से पहले निर्माता-निर्देशक के सामने एक शर्त रख दी है. दीपिका को जब इस फिल्म के ऑफर किया […]
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही सलमान खान के साथ कबीर खान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाली हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ होगी. लेकिन दीपिका ने इस फिल्म को करने से पहले निर्माता-निर्देशक के सामने एक शर्त रख दी है.
दीपिका को जब इस फिल्म के ऑफर किया गया तो उन्होंने कबीर के सामने यह शर्त रखी कि फिल्म में उनका किरदार हल्का नहीं होना चाहिये. दरअसल सलमान जब भी कोई फिल्म करते हैं तो उसमें लीड रोल सलमान का ही होता है. सलमान इससे पहले कबीर की ‘बजरंगी भाईजान’ में काम कर चुके हैं जिसके लिए वे दर्शकों से खूब तारीफ बटोर चुके हैं.
सलमान इनदिनों आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग मुजफ्फरनगर में कर रहे हैं. फिल्म में वे एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दीपिका इनदिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल भी नजर आयेंगे.