मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे लीलावती अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है. बता दें कि दिलीप कुमार को सांस की तकलीफों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 93 साल के अभिनेता को गत 15 अप्रैल को उपनगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अभिनेता की देखभाल में लगे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ जलील पारकर ने बीते कल बताया था कि, ‘वह ठीक हैं. परिवार ने फैसला किया है कि उन्हें गुरुवार सुबह करीब दस बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाए.’ अभिनेता आमिर खान भी दिलीप कुमार का हालचाल मालूम करने बुधवार को अस्पताल गए थे.
Mumbai: Veteran actor #DilipKumar discharged from Lilavati Hospital pic.twitter.com/JNwrZBETXE
— ANI (@ANI) April 21, 2016
दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा था कि अभिनेता को तेज बुखार, सीने के संक्रमण और सांस संबंधी तकलीफों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब दिलीप कुमार की हालत ठीक है और वे घर के लिए रवाना हो गये हैं.
Mumbai: #DilipKumar leaves after being discharged from Lilavati Hospital pic.twitter.com/0kI1zVSG1o
— ANI (@ANI) April 21, 2016
दिलीप कुमार ने अपने छह साल के करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘राम और श्याम’, ‘देवदास’ और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे अंतिम बार वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आ चुके हैं. उन्हें वर्ष 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.