Loading election data...

क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी जायेगी प्रत्‍युषा बनर्जी आत्‍महत्‍या मामले की जांच : हाईकोर्ट

मुंबई : प्रत्‍युषा बनर्जी आत्‍म‍हत्‍या मामले की जांच क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी जायेगी, यह फैसला आज बंबई हाईकोर्ट ने प्रत्यूषा की मां सोमा बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया. प्रत्‍युषा की मां सोमा बनर्जी ने एक याचिका दायर कर मांग की थी कि इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 2:15 PM

मुंबई : प्रत्‍युषा बनर्जी आत्‍म‍हत्‍या मामले की जांच क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी जायेगी, यह फैसला आज बंबई हाईकोर्ट ने प्रत्यूषा की मां सोमा बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया. प्रत्‍युषा की मां सोमा बनर्जी ने एक याचिका दायर कर मांग की थी कि इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाये.

इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि इस केस की प्रगति रिपोर्ट जल्‍द ही पेश करे. इससे पहले सोमा के वकील केटी थामस ने दलील देते हुए कहा था कि इस केस को क्राइम ब्रांच को हस्‍तांतरित कर दिया जाये क्‍योंकि पुलिस निष्‍पक्ष जांच नहीं कर रही है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के वकील ने इस केस को क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपे जाने की वकालत की है.

शोमा के वकील केटी थामस का कहना है कि,’ विश्‍वसनीय जानकारी देने के बाद भी अभी तक राहुल राज को गिरफ्तार नहीं किया गया है.’ उन्‍होंने कहा,’ राहुल राज सिंह ने पिछले कुछ ही महीनों में प्रत्‍युषा के अकांउट से 25 लाख रुपये निकाल लिये हैं. प्रत्‍युषा का डेबिट कार्ड भी राहुल अपने पास ही रखता था. दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में थे लेकिन राहुल प्रत्‍युषा को परेशान करता था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ पुलिस इस मामले में निष्‍पक्ष जांच नहीं कर रही है.’ अधिवक्ता थामस ने इससे पहले भी अदालत में कहा था कि प्राथमिकी पांच अप्रैल को दर्ज हुई और पुलिस जिस तरह से आरोपी और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है हमें डर है कि पुलिस आरोपी (राहुल राज सिंह) से मिली हुई है.

Next Article

Exit mobile version