बुलेट राजा और डेढ़ इश्कियां को एक-एक करोड़ की सौगात

लखनऊ : फिल्म निर्माताओं को सूबे में शूटिंग के लिये आकर्षित करने के मकसद से उठाये गये कदम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने सैफ अली खान अभिनीत ‘बुलेट राजा’ और माधुरी दीक्षित की ‘डेढ़ इश्किया’ को एक-एक करोड़ रुपए बतौर अनुदान देने का फैसला किया है.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शासकीय इकाई ‘फिल्म बंधु’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 2:08 PM

लखनऊ : फिल्म निर्माताओं को सूबे में शूटिंग के लिये आकर्षित करने के मकसद से उठाये गये कदम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने सैफ अली खान अभिनीत ‘बुलेट राजा’ और माधुरी दीक्षित की ‘डेढ़ इश्किया’ को एक-एक करोड़ रुपए बतौर अनुदान देने का फैसला किया है.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शासकीय इकाई ‘फिल्म बंधु’ की बैठक में लिये गये इस निर्णय की घोषणा कल सैंफई महोत्सव के दौरान की.

फिल्म बंधु के एक अधिकारी ने बताया कि निर्णय के मुताबिक जिन फिल्मों की 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी उनकी निर्माण लागत के 25 प्रतिशत या एक करोड़ रुपए में जो भी कम हो, राज्य सरकार उस फिल्म को देगी.

‘बुलेट राजा’ और ‘डेढ़ इश्किया’ फिल्में इन मानकों को पूरा करती हैं, इसीलिये उन्हें यह सहायता दी गयी है.

आगामी 10 जनवरी को रिलीज हो रही डेढ़ इश्किया फिल्म की शूटिंग सीतापुर जिले के महमूदपुर में हुई है जबकि बुलेट राजा की शूटिंग लखनउ तथा बाराबंकी में की गयी थी.

अफसर ने बताया कि फिल्म बंधु भोजपुरी तथा अवधी फिल्मों को भी वित्तीय सहायता देगा.

Next Article

Exit mobile version