टाइम मैगजीन की लिस्‍ट में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, कहा- ”गौरव की बात…”

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की प्रतिष्ठित सूची में खुद को शामिल किए जाने पर आभार जताया है. 33 साल की अभिनेत्री अपने पहले अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लुभा रही हैं और पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ की शूटिंग कर रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 11:55 AM

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की प्रतिष्ठित सूची में खुद को शामिल किए जाने पर आभार जताया है. 33 साल की अभिनेत्री अपने पहले अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लुभा रही हैं और पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ की शूटिंग कर रही हैं.

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिन की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती. टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची. खुद को गौरवान्वित और खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं.’ प्रियंका के साथ ‘बेवाच’ में काम कर रहे अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने उनके बारे में टाइम में लिखा है कि प्रियंका बहुत मेहनती हैं और उनमें ‘उर्जा, महत्वाकांक्षा और स्वाभिमान भरा हुआ है.’

उन्होंने लिखा कि प्रियंका खूबसूरत एवं प्रतिभाशाली हैं और एक बहुत बडी स्टार हैं. जॉनसन ने कहा कि वह प्रियंका के साथ फिल्म में काम कर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं और वह काफी प्रेरणादायक हैं.

इसी बीच प्रियंका ने ‘क्वांटिको’ की अपनी सह कलाकार आन्जूनू एलिस के साथ काम करने को अपने लिए सम्मान की बात कहा. अभिनेत्री ने आन्जूनू एलिस के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आपके साथ काम करना सम्मान की बात है, आप एक शानदार कलाकार हैं. आपको कैमरे के सामने देखने के लिए बेकरार हूं.’

Next Article

Exit mobile version