आमिर ने नहीं लिया महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित गांव को गोद, बल्कि पानी फाउंडेशन…
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने ऐसी खबरों को खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने महाराष्ट्र के दो सूखा प्रभावित गांवों को गोद लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने सूखा प्रभावित किसी भी गांव को गोद नहीं लिया है. बीबीसी में छपी खबर के अनुसार आमिर खान के ऑफिस ने ऐसी […]
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने ऐसी खबरों को खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने महाराष्ट्र के दो सूखा प्रभावित गांवों को गोद लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने सूखा प्रभावित किसी भी गांव को गोद नहीं लिया है.
बीबीसी में छपी खबर के अनुसार आमिर खान के ऑफिस ने ऐसी खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है कि उन्होंने हाल ही में दो सूखा प्रभावित गांवों को गोद लिया. ऑफिस का कहना है कि आमिर अपने एनजीओ पानी फाउंडेशन के साथ मिलकर महाराष्ट्र के लगभग 120 गांवों के लोगों की मदद कर रहे हैं.
आमिर जल्द ही आगामी फिल्म ‘दंगल’ में नजर आनेवालेह हैं. फिल्म में उन्होंने एक रेसलर की भूमिका निभाई है. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली है.
वहीं अक्षय ने पानी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किये हैं.