”हास्य फिल्मों” में खुद को सहज पाते हैं अक्षय कुमार
मुंबई : कई गंभीर फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित करने वाले बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह कॉमेडी फिल्मों में काम करने के दौरान काफी सहज महसूस करते हैं. अक्षय ने हाल में ‘एयरलिफ्ट’, ‘बेबी’ और ‘हालीडे’ जैसी गंभीर फिल्मों में काम किया है. उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 3′ […]
मुंबई : कई गंभीर फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित करने वाले बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह कॉमेडी फिल्मों में काम करने के दौरान काफी सहज महसूस करते हैं. अक्षय ने हाल में ‘एयरलिफ्ट’, ‘बेबी’ और ‘हालीडे’ जैसी गंभीर फिल्मों में काम किया है. उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 3′ है.
उन्होंने कहा, ‘मैं जब हल्की फुल्की कामेडी फिल्में करता हूं तो काफी सहज महसूस करता हूं. पिछले कुछ समय तक मैं तनाव भरे मूड में था जब मैं ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्में कर रहा था. ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में काम करना काफी मजेदार होता है. ‘हाउसफुल 3′ की शूटिंग के दौरान हमने काफी अच्छा समय बिताया.’
48 वर्षीय अक्षय ने एक साल में चार फिल्में की हैं. उन्होंने कहा, ‘यह राकेट विज्ञान नहीं है…कोई भी कई फिल्में कर सकता है. आम तौर पर एक फिल्म को पूरा होने में करीब 60 दिन लगते हैं. ‘हाउसफुल 3′ को पूरा करने में हमें 38 दिन लगे क्योंकि सबकुछ समय से होता गया. मैंने सुना है कि ‘मिशन इंपोसिबल’ की शूटिंग 52 दिनों में हुयी थी.’
‘हाउसफुल 3′ में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी और लीजा हेडन आदि कलाकार भी हैं.