रितिक कंगना विवाद: …तो क्या झूठ बोल रही हैं कंगना ?
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के विवाद के बीच अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रितिक से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि कंगना ने जिस ईमेल अकांडट के हैक होने की बात कही थी उसमें कोई सच्चाई नहीं है और यह बात फॉरेंसिंक रिपोर्ट से भी साबित […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के विवाद के बीच अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रितिक से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि कंगना ने जिस ईमेल अकांडट के हैक होने की बात कही थी उसमें कोई सच्चाई नहीं है और यह बात फॉरेंसिंक रिपोर्ट से भी साबित हो गई है.
मिड डे में छपी खबर के अनुसार रितिक-कंगना के विवाद में फॉरेसिंक सर्टिफिकेट के अुनसार रितिक ने कभी कंगना के ईमेल अकांउट को हैक करने की कोशिश ही नहीं की थी. सर्टिफिकेट के अनुसार रितिक के पास कोई हैकिंग डिवाइस रखने को अधिकार नहीं हैं और न ही उन्होंने कोई ईमेल हैक किया है.
हाल ही में कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने अपने एक बयान में अकांउट हैक की बात कही थी. वहीं रितिक से जुडे सूत्र का कहना है कि एक मशहूर फर्म जो लगातार साइबर क्राइम और डिफेंस फोर्सेस के लिए काम करती है ने रितिक को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है.
सर्टिफिकेट पूरी तरह से रितिक के पक्ष में है. फॉरसिंक रिपोर्ट के अनुसार रितिक ने कंगना के हजारों ईमेल्स का कोई जवाब नहीं दिया है इसके अलावा अभी कुछ दिनों पहले तक रितिक ने कंगना के कई ईमेल्स को खोला तक नहीं हैं. सूत्र का कहना है कि कंगना एकबार फिर हैकिंग थ्योरी को बढावा देने की कोशिश कर रही है जो गलत है.