रामगोपाल वर्मा ने साधा ”शाहरुख” पर निशाना, कहा- ”कमल हासन की तरह…”

फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा अपने विवादास्‍पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्‍होंने शाहरुख खान को लेकर कहा कि वे सलमान खान के हाथों वैसे ही स्‍टारडम गवां सकते हैं जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों गंवाई है. उन्‍होंने शाहरुख को कमल हसन की गलतियों से सीख लेने को भी कहा. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 2:25 PM

फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा अपने विवादास्‍पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्‍होंने शाहरुख खान को लेकर कहा कि वे सलमान खान के हाथों वैसे ही स्‍टारडम गवां सकते हैं जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों गंवाई है. उन्‍होंने शाहरुख को कमल हसन की गलतियों से सीख लेने को भी कहा.

हाल ही में शाहरुख की फिल्‍म ‘फैन’ रिलीज हुई है. उन्‍होंने लिखा,’ मेगास्‍टार शाहरुख खान एक आम फैन और बौना जैसे किरदार निभाकर वैसी ही गलती कर रहे हैं, जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों अपनी शोहरत गंवा कर की थी. उम्‍मीद करता हूं कि शाहरुख गलत सलाह देनेवालों की बात नहीं सुनते होंगे.’

जल्‍द ही शाहरुख आनंद एल रॉय की आगामी फिल्‍म में एक बौने के किरदार में नजर आनेवाले हैं. उन्होंने शाहरुख पर हमला करते हुए उनके फिल्‍मों के चुनाव को लेकर भी कई सवाल किये. उन्‍होंने सलमान और आमिर खान के साथ भी तुलना की और कहा कि वे सिर्फ उन दोनों से लंबे हैं.

Next Article

Exit mobile version