सलमान के बचाव में उतरीं ऐश्वर्या, देखें वीडियो

मुंबई : सलमान खान को रियो ओलंपिक का सद्‌भावना दूत बनाये जाने पर शुरू हुए विवाद के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान का बचाव किया है. ऐश्वर्या राय सलमान खान की पूर्व प्रेमिका हैं. गौरतलब है कि सलमान खान के समर्थन में कई फिल्मी सितारे आगे आये हैं लेकिन ऐश्वर्या राय का बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 7:23 PM

मुंबई : सलमान खान को रियो ओलंपिक का सद्‌भावना दूत बनाये जाने पर शुरू हुए विवाद के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान का बचाव किया है. ऐश्वर्या राय सलमान खान की पूर्व प्रेमिका हैं. गौरतलब है कि सलमान खान के समर्थन में कई फिल्मी सितारे आगे आये हैं लेकिन ऐश्वर्या राय का बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर ऐश्वर्या, सलमान खान पर कुछ भी टिप्पणी करने से बचती हैं. ‘ विवाद पर ऐश्वर्या से उनका नजरिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कहना है कि जो कोई, कला, संगीत अथवा खेल की बेहतरी के लिए काम करता है अथवा बोलता है अथवा खडा होता है या देश का प्रतिनिधित्व करने लायक काम करता है उसे मान्यता मिलनी चाहिये.

https://t.co/rlA5V6Gump

ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते किसी से छिपी नहीं है. "हम दिल दे चुके है सनम " फिल्म से दोनों करीब हुए है. उस वक्त दोनों की नजदीकियों की चर्चा पूरी मीडिया में थी लेकिन बाद में दोनों के बीच अलगाव हो गया. ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली, उसके बाद से वो सलमान के बारे में पूछे कोई भी सवाल का जवाब देने से कतराते रहती थीं.

Next Article

Exit mobile version