सोशल सर्विस का सलमान का निराला अंदाज

सोशल सर्विस के मामले में बॉलीवुड के दबंग खान सबसे आगे रहते हैं. इस बार भी वह पीछे नहीं रहेंगे. खबर है कि फिल्म जय हो के प्रचार के लिये सलमान खान जिस शहर में भी जायेंगे, वहां के एनजीओ को आर्थिक मदद देंगे. फिल्म के वितरक इरोज से सलमान खान ने अनुरोध किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 8:56 AM

सोशल सर्विस के मामले में बॉलीवुड के दबंग खान सबसे आगे रहते हैं. इस बार भी वह पीछे नहीं रहेंगे. खबर है कि फिल्म जय हो के प्रचार के लिये सलमान खान जिस शहर में भी जायेंगे, वहां के एनजीओ को आर्थिक मदद देंगे. फिल्म के वितरक इरोज से सलमान खान ने अनुरोध किया है कि उनकी इच्छा है कि वह फिल्म प्रमोशन के लिए जिस भी शहर पहुंचे वहां के गैर सरकारी संस्थाओं को कुछ रकम जरूर दें.

सूत्रों के मुताबिक नागपुर से फिल्म का प्रमोशन शुरू करने के बाद वह अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं. बताया जाता है कि वह हर जगह तीन से पांच लाख रु पये दान करेंगे. यह राशि फिल्म के मार्केटिंग बजट से निकाली जायेगी. यही नहीं दान की यह राशि सलमान की यात्र व्यवस्था में खर्च की कटौती करके बचायी जायेगी. इसलिये सलमान ने छोटी टीम के साथ सफर करने का मन बनाया है.

जय हो सलमान खान की इस साल की पहली रिलीज है. गौरतलब है कि सलमान के बारे में हमेशा से ही यह कहा जाता है कि वह गरीबों के मसीहा है. जब भी कोई जरूरतमंद उनके पास आया है तो उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. सलमान की फिल्म जय हो रिलीज के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version