कृष 3 ने 500 करोड़ नहीं 299 करोड़ थी कमाई
बॉलीवुड सुपरहीरो रितिक रोशन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया कि उनकी नवीनतम फिल्म ‘कृष 3’ की बॉक्स ऑफिस कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित व्यवहार रोकने की जरूरत है. अफवाहों का खंडन करने के लिए रितिक ने मंगलवार रात सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के अपने अधिकारिक […]
बॉलीवुड सुपरहीरो रितिक रोशन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया कि उनकी नवीनतम फिल्म ‘कृष 3’ की बॉक्स ऑफिस कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित व्यवहार रोकने की जरूरत है. अफवाहों का खंडन करने के लिए रितिक ने मंगलवार रात सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के अपने अधिकारिक पेज को चुना.
39 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि फिल्मोद्योग और मीडिया के कुछ वर्गों के लोग मुझे, मेरे पिता और कृष 3 को नीचा दिखाने पर तुल गये हैं. मैं अब तक चुप रहा लेकिन अब इस अमर्यादित व्यवहार को रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कृष 3 ने भारत में करीब 244 करोड़ और विदेशों में करीब 55 करोड़ रुपये कमाये. गारंटी देने वाले लहजे में रितिक रोशन ने कहा कि उनके और पिता राकेश रोशन के पास अभी फिल्म जगत को देने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि कर्म में यकीन रखिये जैसे मैं और मेरे पिता रखते हैं. मैं और मेरे पिता के बारे में एक और आखिरी बात कह दूं कि हमने अभी शुरु आत ही की है.