VIDEO: कराची एयरपोर्ट पर दिखाये गए जूते, कबीर खान ने कहा- पागलों का काम

मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान को कराची एयरपोर्ट पर बुधवार को विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने यहां कबीर खान के विरोध में नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोगों ने भारत के विरोध में भीनारेबाजी की. एक सेमिनार अटैंड करने के बाद फ्लाइट पकड़ने के लिए जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 2:15 PM

मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान को कराची एयरपोर्ट पर बुधवार को विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने यहां कबीर खान के विरोध में नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोगों ने भारत के विरोध में भीनारेबाजी की. एक सेमिनार अटैंड करने के बाद फ्लाइट पकड़ने के लिए जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो लोगों ने उन्हें कहा कि आप पाकिस्तान विरोधी फिल्‍में बनाते हैं आपको और किसी तरह की फिल्म नहीं बनानी आती क्या ?

कबीर खान ने अपने ट्विटर वॉल पर मामले को लेकर दोनों ओर के मीडिया समूहों से अपील की कि वे इस खबर को तूल न दें. 12 पागलों ने इस प्रकार का कृत्य किया है जिनके हाथ में मोबाइल था. यह खबर नहीं है. वह केवल पब्लिसिटी के कारण ऐसा कर रहे थे. उन्हें इग्नोर करने की जरुरत है.

आपको बता दें कि कबीर खान ने फिल्म ‘फैंटम’ में पाकिस्तान को एक आतंकी देश बताया था. उन्होंने ‘एक था टाइगर’ फिल्‍म में भी पाकिस्तान विरोधी चीजें दिखाई थी हलांकि ‘बजरंगी भाईजान’ में उन्होंने दोनों देश की दोस्ती को दर्शाया था. फिल्म ‘फैंटम’ का विरोध पाकिस्तान में हुआ था और इस फिल्‍म को वहां बैन कर दिया गया था.

लोगों ने ‘शेम-शेम’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए लोगों ने कबीर से पूछा कि वे इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ को लेकर ऐसी फिल्म क्यों नहीं बनाते? वहीं एक प्रदर्शनकारी ने उनका पीछा जूता हाथ में लेकर लाउंज तक किया हालांकि कबीर ने किसी भी प्रोटेस्टर का शब्दों में जवाब नहीं दिया और वे चेक-इन प्रोसेस के लिए अंदर चले गए.

Next Article

Exit mobile version