बॉलीवुड में अपने सफर पर नाज है, मिसफिट होना अपने-आप में मजेदार : कंगना
नयी दिल्ली : अभिनेता ऋतिक रौशन के साथ विवादों में घिरी कंगना रनौत का कहना है कि बॉलीवुड में लीक से हटकर अपना करियर बनाने को लेकर वे खुश हैं. कंगना को हिन्दी फिल्म जगत में आये आज 10 साल हो गये हैं. पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री करने वाली कंगना […]
नयी दिल्ली : अभिनेता ऋतिक रौशन के साथ विवादों में घिरी कंगना रनौत का कहना है कि बॉलीवुड में लीक से हटकर अपना करियर बनाने को लेकर वे खुश हैं. कंगना को हिन्दी फिल्म जगत में आये आज 10 साल हो गये हैं. पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री करने वाली कंगना ने 2006 में बॉलीवुड में कदम रखा था. पहली फिल्म में एक गैंगस्टर से प्यार करने वाली परेशान युवती की भूमिका निभाने पर कंगना की खूब तारीफ हुई थी.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 29 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि वह फिल्म उद्योग में मिसफिट या किसी लायक न माना जाना पसंद करती हैं. कंगना ने कहा, ‘मुझे गरीबी से अमीरी तक की अपनी कहानी पर बहुत गर्व है, यदि आप अपनी प्रतिभा को पहचानते हैं और अपनी मुश्किलों से दोस्ती कर लेते हैं तो मिसफिट होना मजेदार हो जाता है.’
कंगना की शुरुआती फिल्में हैं ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘फैशन’, जिसके लिए अभिनेत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. हालांकि बीच में कुछ फ्लॉप फिल्में आने के बाद कंगना नेपथ्य में चली गयी थीं, लेकिन 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘तनु वेड्स मनु’ के साथ उन्होंने धमाकेदार वापसी की. तीन साल बाद कंगना के करियर की सबसे बडी फिल्म आयी ‘क्वीन’. इसने ना सिर्फ जमकर कमायी की बल्कि अभिनेत्री को फिल्मी दुनिया में नया मुकाम भी दिया.