19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर को था श्रद्धा पर क्रश, जानिये श्रद्धा ने क्या कहा

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म बागी में एक और अंदाज देखने को मिलेगा. इस बार श्रद्धा एक्शन करती नजर आयेगी. श्रद्धा ने अपनी पहली फिल्म से अबतक खूब मेहनत की है . श्रद्धा फिल्म दर फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी पुख्ता करती जा रही हैं. उनकी फिल्मों की सफलता इस बात की कहानी […]

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म बागी में एक और अंदाज देखने को मिलेगा. इस बार श्रद्धा एक्शन करती नजर आयेगी. श्रद्धा ने अपनी पहली फिल्म से अबतक खूब मेहनत की है . श्रद्धा फिल्म दर फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी पुख्ता करती जा रही हैं. उनकी फिल्मों की सफलता इस बात की कहानी कहती हैं. श्रद्धा साजिद नाडियादवाला की फिल्म बागी में नजर आने वाली है. इस फिल्म में श्रद्धा एक्शन करते हुए दिखेंगी. इस बात को लेकर श्रद्धा बेहद उत्साहित हैं. उनकी इस फिल्म और कैरियर परउर्मिला कोरी और अनुुप्रियाकी विशेष बातचीत

बागी फिल्म से जुड़ने की क्या वजहें रही ?

मैं हर फिल्म में यह कोशिश होती है कि मेरी पिछली फिल्म से वह काफी अलग हो. एबीसीडी के जरिए डांस एक्सप्लोर किया. इस फिल्म के जरिए एक्शन करती नजर आ रही हूं. मैं साबिर सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह फिल्म ऑफर की क्योंकि इसमे एक्शन है, रोमांस है, ड्रामा है सबकुछ है. यह एक इंटरटेनिंग फिल्म है.

फिल्म में अपने किरदार को आप किस तरह से परिभाषित करेंगी ?

मेरे किरदार का नाम सिया है. वह अपने हिसाब से बागी है. एक निगेटिव तरीके से नहीं है. पॉजिटिव तरीके से भी हम बागी बन सकते हैं. जो एक नॉर्मल लड़की का रिएक्शन होता है. लड़कियां चिल्लाने लगती है कि बचाओ बचाओ लेकिन सिया का जवाब अलग होता है. वह अटैक करती है. वह छेड़ने वालों को छोड़ती हो. वह अच्छे सेंस में बागी है. वह मुंहफट लड़की है. मस्ती करती है. वह बादलों से भी बाते करती है.

टाइगर ने बताया कि स्कूल के दिनों से उनको आप पर क्रश था. उस दौरान की कुछ यादें हैं ?

मुझे बहुत बाद में पता चला था कि उसको मुझ पर क्रश है. अभी किसी इंटरव्यू में उसने बताया तो मालूम हुआ. जहां तक बात स्कूल की है तो टाइगर स्कूल में मुझे ज्यादातर बास्केटबॉल प्लेयर के तौर पर ही नजर आता था. हमेशा जर्सी और शॉर्टस में देखती थी. उसके बाद उसने जिमानिस्टिक शुरु की. वह शुरुआत से ही बहुत ही फोकस्ड था. एक और रोचक बात यह है कि एक बार स्कूल में मैंने डांस कंपीटिशन में रितिक के गाने एक पल का जीना में उसको डांस सीखाया था. उस वक्त मैं उससे अच्छा डांस करती थी. (हंसते हुए)आज पता नहीं था. वैसे हमदोनों रितिक के बहुत बड़े फैन थे. मेरे पास रितिक के पोस्टर्स से लेकर स्लैमबुक तक सभी कुछ होता था. वैसे अभी भी हमदोनो ऋतिक के मुरीद हैं।

इस फिल्म में आप एक्शन कर रही हैं इसके लिए क्या कोई ट्रेनिंग भी आपने ली ?

जी हां इस फिल्म की जब बैकॉक में शूटिंग कर रही थी. कुछ दिनों ट्रेनिंग ली थी.मैं चाहती थी कि थोड़ा और ज्यादा ट्रेनिंग होती तो अच्छा होता था लेकिन समय नहीं था. जो हमारे एक्शन डायरेक्टर हैं इस फिल्म के केचा सर उन्होंने भी मुझे ट्रेंड किया. बहुत चैलेंजिग था. एबीसीड़ी में लेफ्ट पांव में चोट आ गयी थी बागी में राइट पैर में हिसाब बराबर हो गया. टफ था लेकिन मैं करना चाहती थी. बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया. साबिर सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया.उम्मीद है लोगों को मेरे एक्शन दृश्य भी पसंद आएंगे.

सलमान खान की भी फिल्म बागी थी. क्या आपने वह फिल्म आपने देखी है ?

मैंने वह फिल्म नहीं देखी है. मैं उसे देखना चाहूंगी. सलमान की फिल्म से कंपेयर कर रही है. मुझे खुशी है लेकिन इस बात का मुझे पूरा यकीन है कि हमारी फिल्म बिल्कुल अलग होगी.

बागी की आपकी क्या परिभाषा है और रियल लाइफ में क्या कभी आप बागी बनी हैं ?

मैं अच्छे मकसद के लिए बागी बनना पसंद करूंगी. जो चीज में आप विश्वास करते हो. उसके लिए आप स्टैंड लो फिर चाहे आपको बागी ही क्यों न बनना पडे. मुझे याद है मेरी दूसरी फिल्म लव का द एंड के लिए मुझे आॅडिशन देना था. ये फिल्म मेरी है मेरी है. मैंने यह बात तय कर लिया था. मैं बहुत ज्यादा तैयारी के साथ आॅडिशन देने गए थे.दो सीन करने थे लेकिन मैंने पांच सीन की तैयारी करके पहुंची थे. दो गाने करने थे चार किए. उस फिल्म के लिए मैं बागी बनी थी और मैंने वह फिल्म पा ली.

बागी के एक्शन सींस की तुलना हॉलीवुड फिल्म से की जा रही है. आपका क्या कहना है ?

हम उनको कंपीट कर रहे हैं या नहीं है लेकिन जो टाइगर करता है. वो इस इंडस्ट्री में कोई नही कर सकता है. मुझे लगता है कि हॉलीवुड में भी कोई नहीं कर सकता है. उसके लिए बहुत ज्यादा ट्रेनिंग की जरुरत है. टाइगर ने बहुत ज्यादा ट्रेनिंग के जरिए ही इसमे महारत हासिल की है. उसकी ट्रेनिंग ही है जो इस एक्शन फिल्म को खास बना देती है.


इस फिल्म में आपने बिकनी पहनी है जिसकी बहुत चर्चा है ?

मैंने डिसाइड नहीं किया था कि मैं बिकनी पहनूंगी इस फिल्म के लिए. फिल्म की स्क्रिप्ट में था इसलिए मैंने पहना. खुद को ग्लैमरस दिखाने के लिए मैंने ऐसा नहीं किया.

आप खुद को आप लोगों की अभिनेत्री कहती हैं इसकी क्या वजह है ?

जो फिल्में मैंने की है. उसमे मेरा किरदार मीडिल क्लास और लोअर मीडिल क्लास का रहा है. मैं जब कार से जाती हूं तो फूल बेचने वाले बच्चे मुझे मेरे काम की फीडबैक देते है. बातें करते हैं. आशिकी टू का रिच रहा है. इंडिया के लोगों को दिल को छू गया था. इंडिया के वही आम लोग मुझसे सबसे ज्यादा कनेक्ट करते हैं.

बॉलीवड में आप किसे अपना दोस्त कहेंगी ?

टाइगर, वरुण आदित्य सभी मेरे दोस्त है. शूटिंग के दौरान आप कनेक्ट करते हैं तो दोस्ती हो ही जाती है. मेरे सभी कोएक्टर मेरे अच्छे दोस्त है.

क्या कोई फीमेल फ्रेंड आपकी इस इंडस्ट्री में दोस्त नहीं है ?

किसी एक्ट्रेस से खास दोस्ती तो नहीं है क्योंकि हम सभी अपने अपने काम में पूरी तरह से मशरुफ होते हैं. अपनी फिल्मों के अलावा किसी और चीज के लिए वक्त नहीं है. मैं बहुत मुश्किल से अखबार पढ़ती हूं. टीवी भी नहीं देखती हूं. कभी कभी चार बजे साढे चार बजे उठना पडता है. कभी कभी १२ से १५ घंटे काम करना पड़ता है तो वक्त ही नहीं मिलता है. सिर्फ फोकस अपने काम पर फोकस करना पड़ता है ऐसे में दोस्ती निभाने का मौका ही नहीं निलता है लेकिन जब हम बाहर जाते हैं किसी एक मंच पर मिलना होता है तो एक दूसरे को साथ को बहुत एन्जॉय करते हैं। मैं आलिया, परिणिति को बहुत मानती हूं. उनसे मिलना होता है. मुझे अच्छा लगता है.

बहुत कम उम्र में आपको सफलता मिली है ऐसे में आप खुद को किस तरह से ग्राऊंडेड और निगेटिविटी से दूर रख पाती है. ?

मैं लकी हूं कि मुझे इतना अच्छा फैमिली सपोर्ट सिस्टम मिला है. हल्का सा लेट शूटिंग शेड्यूल होने से जब मैं अपने रुम से बाहर निकलती हूं तो मॉम चाय पीती हॉल में मिल जाती है. डैड भी आ जाते हैं और कुछ देर में भईया आ जाते हैं.वो सपोर्ट सिस्टम की तरह मेरे लिए काम करते हैं. उनके साथ रहते हुए कोई निगेटिविटी मेरे पास नहीं आ सकती है.

आप जब कभी परेशान होती हैं तो आपका स्ट्रेस बस्टर मंत्रा क्या है ?

मैं जमकर खाना खाती हूं. आप यकीं कर लो. मैं बहुत खाना खाती हूं. मेरे लिए वह स्ट्रेस मंत्रा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें