बोले अनिल कपूर,” धौनी के साथ जो हुआ, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण…”
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने विज्ञापन मामले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन किया है. उनका कहना है कि किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी होती है लेकिन कोई भी सेलीब्रिटी लंबे समय तक उसकी वैधता का अंदाजा नहीं लगा सकता. कैप्टन कूल धौनी के साथ जो हुआ वह […]
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने विज्ञापन मामले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन किया है. उनका कहना है कि किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी होती है लेकिन कोई भी सेलीब्रिटी लंबे समय तक उसकी वैधता का अंदाजा नहीं लगा सकता. कैप्टन कूल धौनी के साथ जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था.
17वें आइफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) पुरस्कारों की घोषणा के सिलसिले में दिल्ली आए अभिनेता ने कहा,’ मुझे लगता है कि यह एक जोखिम भरा काम है कई बार आप अनजान होते हैं कि आगे क्या होनेवाला है. धौनी के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. कई बार ऐसा होता है कि रियल एस्टेट ब्रांड्स काफी ईमानदार प्रतीत होते हैं लेकिन फिर भी ऐसी घटनायें हो जाती है आप इन्हें रोक नहीं सकते.’
धौनी ने हाल ही में रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली के ब्रांड एंबेसेडर से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल कुछ दिनों पहले ही आम्रपाली के काम से असंतुष्ट ग्राहकों ने फेसबुक और ट्विटर के जरिये धौनी से यह गुजारिश की थी कि बिल्डर्स से कह कर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करायें. धौनी ने कहा था कि बिल्डरों को अपने ग्राहकों का ध्यान रखना चाहिये.