SULTAN : सामने आया अनुष्‍का शर्मा का दमदार लुक, तसवीर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्‍म में दोनों ने रेसलर की भूमिका निभाई है. हाल ही में अनुष्‍का का फर्स्‍टलुक जारी किया गया था जिसमें वे अपने ट्रेनर के साथ भिड़ती नजर आई थी. वहीं अब उनके किरदार ‘आरफा’ का पहला लुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 4:09 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्‍म में दोनों ने रेसलर की भूमिका निभाई है. हाल ही में अनुष्‍का का फर्स्‍टलुक जारी किया गया था जिसमें वे अपने ट्रेनर के साथ भिड़ती नजर आई थी. वहीं अब उनके किरदार ‘आरफा’ का पहला लुक शेयर किया गया है.

इस पोस्‍टर में अनुष्‍का दूसरे पहलवान को पटकती नजर आ रही है. उनके चेहरे पर आक्रोश नजर आ रहा है और उनका हेयरस्‍टाइल भी रेसलर का ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ‘सुल्‍तान’ ईद के मौके पर रिलीज होगी. पहली बार अनुष्‍का और सलमान एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे.

अली अब्‍बास जफर की इस फिल्‍म को लेकर अनुष्‍का खासा उत्‍साहित हैं. वे पहली बार एक रेसलर का किरदार निभा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version