नयी दिल्ली : राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस में मचे कोलाहल के बीच पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने आज सावधानी बरतने की वकालत की है. उनका कहना है कि संसदीय व्यवस्था में संसद और विधानसभाओं के चयनित सदस्य अपना नेता चुनते हैं.
सिंह ने संवाददाताओं को बताया, मैं लगातार कहता रहा हूं कि हम एक संसदीय लोकतंत्र में हैं और यहां मुख्य व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है. यहां मुकाबला दलों की नीतियों, विचारधाराओं और कार्यक्रमों के बीच है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के तहत, जो पार्टी भी बहुमत के साथ आती है, उसके नेता का चयन अंतत: संसद और विधानसभाओं में उसके चयनित सदस्यों द्वारा किया जाता है.
उन्होंने कहा, और तब वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनता है. यह पुराना समय से चली आ रही प्रथा है. हालांकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 8 दिसंबर को यह संकेत दिया था कि यदि कांग्रेस पार्टी (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) घोषित करना चाहती है, तो ठीक है.