11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, बिपाशा के ”जीवनसाथी” करण सिंह ग्रोवर के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु आज अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ विवाह बंधन में बंध जायेंगी. बीते कल मेंहदी सेरेमनी में बिपाशा पिंक लहंगे और फूलोंवाले गहनों में नजर आई. आपको बता दें कि बिपाशा की यह पहली शादी है लेकिन करण की यह तीसरी शादी होगी. फिल्‍म ‘अलोन’ की शूटिंग के दौरान खबरें थी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु आज अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ विवाह बंधन में बंध जायेंगी. बीते कल मेंहदी सेरेमनी में बिपाशा पिंक लहंगे और फूलोंवाले गहनों में नजर आई. आपको बता दें कि बिपाशा की यह पहली शादी है लेकिन करण की यह तीसरी शादी होगी. फिल्‍म ‘अलोन’ की शूटिंग के दौरान खबरें थी कि दोनो एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जानें बिपाशा के जीवनसाथी बनने जा रहे करण सिंह के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. करण का जन्‍म 23 फरवरी 1982 को नयी दिल्‍ली में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. करण की स्‍कूली पढाई सऊदी अरब से हुई है और इसके बाद उन्‍होंने होटल मैनेजमेंट की पढाई मुबंई से की है.

2. वर्ष 2004 में उन्‍होंने मॉडलिंग की ओर अपना रुख किया और ‘Gladrags Manhunt Contest’ में हिस्‍सा लिया. इस कॉन्‍टेस्‍ट में उन्‍होंने ‘सबसे पॉपुलर मॉडल’ का खिताब जीता.

3. वर्ष 2013 में एशिया की सबसे सेक्‍सी पुरुषों की सूची में 13वें नंबर पर रहे थे और 2014 में 12वें स्‍थान पर थे. एक समय में वे टीवी के सबसे ज्‍यादा महंगे कलाकारों में शुमा‍र किये जाते थे.

4. करण ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्‍मस् के शो ‘कितनी मस्‍त है जिदंगी’ से की थी. इसके बाद वर्ष 2007 में उन्‍होंने सीरीयल ‘दिल मिल गये’ में काम किया. इस सीरीयल से उन्‍होंने खासा लोकप्रियता हासिल की.

5. कुछ दिन बाद ही करण ने इस शो को छोड़ दिया. खबरों के अनुसार करण सेट पर समय से नहीं आते थे और उनके बिहेवियर के कारण भी शो के निर्माता परेशान रहे. इसके चलते उन्‍हें 2 करोड़ का नुकसान हुआ.

6. करण ने इसके बाद ‘कसौटी जिदंगी की’, ‘कबूल है’, डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ और ‘जरा नचके दिखा’ जैसे सीरीयलों में काम किया. उनकी स्‍मार्ट पसैनैलिटी और उनके लुक ने दर्शकों को खासा आकर्षित‍ किया.

7. करण ने अभिनेत्री श्रद्धा निगम से 2 दिसंबर 2008 में शादी की थी. 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्‍होंने ‘दिल मिल गये’ की कोस्‍टार जेनिफर विगेंट से 9 अप्रैल 2012 को शादी कर ली.

8. नवंबर 2014 में ऐसी खबरें आने लगी कि जेनिफर करण से अलग होना चाहती है. इसके बाद दोनों एकदूसरे से अलग रहने लगे और हाल ही में दोनों का तलाक हो गया. जेनिफर ने तलाक लेने के किन्‍हीं भी कारणो का कोई खुलासा नहीं किया.

9. उन्‍होंने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘अलोन’ में काम किया. फिल्‍म में उनकी आपोजिट बिपाशा बसु नजर आई. दोनों एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त बनें और फिर दोनों एकदूसरे से शादी करने का फैसला किया.

10. करण फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्‍म में भी दर्शकों ने उन्हें खासा पसंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें