profilePicture

…तो इसलिए शाहरुख की आंखों की दीवानी हैं लड़कियां

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनकी फीमेल्‍स फैन को उनकी आंखें बेहद पसंद आती है. उनका कहना है कि मेरी आंखें सेक्‍सी लगती है और थकी हुई नहीं लगती इसलिये शायद लड़कियों को मेरी आंखों को पसंद करती है. जल्‍द ही किंग खान की फिल्‍म ‘रईस’ रिलीज होनेवाली है जिसमें वे नवोदित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 2:30 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनकी फीमेल्‍स फैन को उनकी आंखें बेहद पसंद आती है. उनका कहना है कि मेरी आंखें सेक्‍सी लगती है और थकी हुई नहीं लगती इसलिये शायद लड़कियों को मेरी आंखों को पसंद करती है. जल्‍द ही किंग खान की फिल्‍म ‘रईस’ रिलीज होनेवाली है जिसमें वे नवोदित अभिनेत्री माहिरा खान के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे.

‘फेम-लाइव वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म’ में बातचीत के दौरान उन्‍होंने थोड़ा वक्‍त निकालकर उन्‍होंने अपनें फैंस से ‘रईस’ के बारे में कई बातें कहीं. आपको बता दें कि फिल्‍म में उनका किरदार हटकर है और उन्‍होंने चश्‍मा भी लगाया है. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

उन्‍होंने इस फिल्‍म में अपने किरदार की सुरमा लगी आंखों के बारे में कहा कि,’ आंखों में काजल है जो बेहद डरावना लग रहा है. कई लोगों ने मुझे ऐसा कहा है. मुझे भी लग रहा है कि फिल्‍म में मैं थोड़ी बुरा लग रहा हूं. सिने जगत के भी कई कलाकारों ने भी कहा कि मैं किस किरदार में बहुत अच्‍छा नहीं लग रहा हूं.’

इस दौरान उन्‍होंने अपने बेटे अब्राम के साथ फिल्‍म देखने के कई अनुभवों को शेयर किया. उन्‍होंने बताया कि दोनों ने ‘मिनियंस’ 200 बार देखी है, वह मेरी भी पसंदीदा फिल्‍म है.

Next Article

Exit mobile version