शोले का प्रीक्वल बनाने की तैयारी में सतीश

मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार-अभिनेता सतीश कौशिक ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का प्रीक्वल बना सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि सतीश कौशिक शोले के प्रीक्वल के लिए जयंती लाल गाडा से बातचीत कर रहे हैं. जयंती लाल गाडा की शोले थ्रीडी 3 जनवरी को प्रदर्शित हुई है. चर्चा है कि शोले के प्रीक्वल की कहानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 8:44 AM

मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार-अभिनेता सतीश कौशिक ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का प्रीक्वल बना सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि सतीश कौशिक शोले के प्रीक्वल के लिए जयंती लाल गाडा से बातचीत कर रहे हैं. जयंती लाल गाडा की शोले थ्रीडी 3 जनवरी को प्रदर्शित हुई है.

चर्चा है कि शोले के प्रीक्वल की कहानी लेखक शांतनुधर की किताब द कंपनी रेड पर आधारित होगी.

सतीश कौशिक का कहना है कि इस किताब में बताया गया है कि क्यों एक पुलिस वाला ठाकुर बलदेव सिंह बन गया. सतीश कौशिक का मानना है कि ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार सलमान खान या अजय देवगन बेहतर तरीके से निभा सकते हैं. 1975 में प्रदर्शित शोले में ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार संजीव कुमार ने निभाया था.

Next Article

Exit mobile version