मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह उस समय काफी ‘भावुक’ हो गए थे जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया. राष्ट्रपति ने यह भाषण 63 वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान दिया था. अमिताभ को शूजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति ने बिग बी को ‘जीवित किंवदंति’ कहकर संबोधित किया था. अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार में शिरकत कर दिल्ली से वापस लौट आया हूं… भारत के राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुन काफी भावुक और अभिभूत हूं.’
T 2245 – Back now 3:54 am from Delhi and National Award ! So humbled and touched, for President of India to take my name in his speech !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2016
इस खास मौके पर अमिताभ के साथ पूरा परिवार राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शिरकत लेने दिल्ली पहुंचा था.