बॉलीवुड के नवोदित निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ कालापत्थर और दीवार से प्रेरित है. अली अब्बास जफर यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही गुंडे का निर्देशन कर रहे हैं. अली जफर ने कहा कि गुंडे हमारे लिए बेहद स्पेशल फिल्म है.
अली जफर ने कहा कि ‘गुंडे’ हमारे लिए बेहद स्पेशल फिल्म है. अंतिम बार यश चोपड़ा ने इसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी और उन्हें बेहद पसंद आई थी. ‘गुंडे’ काफी हद तक यश जी की फिल्म ‘काला पत्थर’ और ‘दीवार’ से प्रेरित है.
अली जफर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हमने फिल्म के साथ न्याय किया है. हम इस फिल्म को यशजी को समर्पित करना चाहते है. ‘गुंडे’ कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
गौरतलब है कि अली जफर निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘गुंडे’ में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह चोर की भूमिका निभा रहे हैं जो बाद में कोयला माफियाओं के चंगुल में फंस जाते हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भी मुख्य भूमिका है. ‘गुंडे’ 14 फरवरी को रिलीज होगी.