VIDEO: फिर छाये अमिताभ बच्‍चन, संस्‍पेस-थ्रिलर पर आधारित ”तीन” का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विद्या बालन की आगामी फिल्‍म ‘तीन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अमिताभ अपनी पोती ‘एंजेला’ के कातिलों को ढूढ़ते नजर आ रहे हैं, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक चर्च के फादर के किरदार में नजर आये हैं. विद्या ‘एंजेला’ के केस की पूरी इन्‍वेस्‍टिगेशन करती नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:44 PM

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विद्या बालन की आगामी फिल्‍म ‘तीन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अमिताभ अपनी पोती ‘एंजेला’ के कातिलों को ढूढ़ते नजर आ रहे हैं, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक चर्च के फादर के किरदार में नजर आये हैं. विद्या ‘एंजेला’ के केस की पूरी इन्‍वेस्‍टिगेशन करती नजर आ रही है.

Video: फिर छाये अमिताभ बच्‍चन, संस्‍पेस-थ्रिलर पर आधारित ''तीन'' का ट्रेलर रिलीज 4

अमिताभ इस ट्रेलर में स्‍कूटर चलाते नजर आ रहे हैं और उनकी पोती को लेकर उनका प्‍यार और इमोशन साफ नजर आ रहा है. तीनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्‍म में एकसाथ नजर आ रही है. अमिताभ पूरी तरह से शाकाहारी हैं फिर भी वे इस फिल्‍म में फिश मार्केट में नजर आयेंगे.

Video: फिर छाये अमिताभ बच्‍चन, संस्‍पेस-थ्रिलर पर आधारित ''तीन'' का ट्रेलर रिलीज 5

सुजॉय घोष की संस्‍पेंस-थ्रिलर पर आधारित इस फिल्‍म में अमिताभ एकबार फिर बंगाली व्‍यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे. हाल ही में अमिताभ को 63वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार कार्यक्रम में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला था.

Next Article

Exit mobile version